Bowl out नियम
मर्यादित ओवर मैच जब टाई हो जाता था तब मैच का परीणाम निकालने के लिए bowl-out नियम का उपयोग किया जाता था।
Bowl out नियम में हर टिम को बारी-बारी पांच बार मौका दिया जाता था। हर टिम के पांच गेंदबाजों को एक बार स्टम्प को निशाना बनाना होता था। इसमें जो टिम सबसे ज्यादा निशाना लगाएगी वह विजेता मानी जाती थी।
Bowl out नियम का उपयोग सर्वप्रथम 2006 में न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज खेली गई टी-20 मैच में हुआ था। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी थी।
2007 के विश्वकप टि-20 कप में भारत बनाम पाकिस्तान के लीग मैच भी इसका उपयोग हुआ भा। जिसमें भारत 3-0 से मैच जिता था।

सन 2008 में इस नियम को हटाके सुपर ओवर नियम लागू किया गया।
