
देश में आज आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। शेयर मार्केट डी 9 दिन नीचे आ रहा है। ऐसे में ही शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड निवेशकों में डर का माहौल छाया हुआ है। म्यूचुअल फंड के इक्विटी योजना में पिछले 2 साल में काफी खराब रिटर्न दिए हैं जिसके चलते निवेशकों में नकारात्मक भाव उत्पन्न हुआ है।
पिछले 5 साल में निवेशकों ने भारी संख्या में सिस्टमिक इन्वेस्टमेंट प्लान(SIP) द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश किया है।
अच्छा परिणाम न मिलने के कारण न्यूसाेने
घाटे में अपना पैसा निकाल रहे हैं द्वारा म्युचुअल फंड में निवेश किया है।
जब आर्थिक मंदी हो तब म्यूच्यूअल फंड निवेशकों को कौन सी चीज करनी चाहिए यह आगे विस्तार से देखते हैं।
1. सब्र रखें
2. अपनी निवेश में विविधता लाए
3. अपना लक्ष्य साफ और स्पष्ट रखें
4. अपना मोह ना खोए
5. देखें और निरीक्षण करें

सब्र रखें –
अक्सर देखा गया है कि जब भी मार्केट में ऐसी स्थिति आती है तो निवेशक अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और डर के मारे अपनी सारी मेहनत की कमाई घाटे में भेज देते हैं ऐसा बिल्कुल ना करें ऐसी स्थिति में अपना दिल और दिमाग दोनों शांत रखें और अच्छे समय का इंतजार करें क्योंकि ऐसी परिस्थितियां पहले भी आ चुकी है और मार्केट में लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दिए हैं अपनी भावनाओं को काबू में रखें।
अपनी निवेश में विविधता लाए –
अपनी सारी पूंजी एक ही योजना में निवेश ना करें। इसमें विविधता लाए अपने लक्ष्य तय करें।
जैसे कि आपने जो लक्ष्य रखी है एक छोटी अवधि का लक्ष्य और दूसरा लंबी अवधि का लक्ष्य।
लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए आप अपना पैसा इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना में लगाए जो आपको लंबे समय में काफी अच्छे रिटर्न देगा।
छोटे अवधि के लक्ष्य के लिए आप अपना पैसा डेट म्यूचुअल फंड में लगा सकते हैं।
ऐसा करने से आपके निवेश में संतुलन बना रहेगा और आपको नुकसान कम होगा।
अपना लक्ष्य साफ और स्पष्ट रखें-
आप अपना लक्ष्य साफ रखें जैसे कि आपको कितनी अवधि के लिए निवेश करना है ।और कितना पैसा बनाना है।
काफी सारे लोगों का एक बुरी आदत होती है वह बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं।वह मार्केट के स्थिति के हिसाब से अपनी निवेश योजना में बदलाव लाते हैं उन्हें लगता है कि मेरी योजना अच्छी नहीं चल रही है इसलिए वह एक योजना से पैसा निकालते और मार्केट के हिसाब से चलने वाली योजना में पैसा डालते हैं।
ऐसा बिल्कुल ना करें ऐसे में आपको फायदे से ज्यादा नुकसान ही होगा।
आपने जिस म्यूच्यूअल फंड योजना में निवेश की शुरुआत की थी उसी में लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखें आप को अच्छा लाभ होगा।
आप अपना मोह ना खोए –
आप अपने निवेश को रोज रोज ना देखें क्योंकि ऐसा करने से आपके व्यवहार में बदलाव आ सकता है और आप का लालच और डर दोनों बढ़ने की आशंका है।
निवेश के करते समय लालच और डर दोनों चीजों से दूरी बनाए रखें।
देखें और निरीक्षण करें
समय के हिसाब से निवेशक उनके व्यवहार में बदलाव करें और सही समय का इंतजार करें और परिस्थिति के हिसाब से अपनी निवेश में बदलाव करें।