आप सही तरीका इस्तेमाल करके अपनी गाड़ी का ब्रेक फ़ेल होने के बावजूद 8 से 10 सेकंडों में रोक सकते हैं।
आमतौर पर गाड़ी के ब्रेक फ़ेल होना कोई मामूली बात नहीं है। परंतु हमें हर स्थिति से निपटने के लिए जानकारी रखना अनिवार्य है।

मान लीजिए आपकी गाड़ी 75–80 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही है और आपको मालूम चला कि उसके ब्रेक काम नही कर रहे, तो आप इस क्रम को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले गाड़ी का हैंडब्रेक 50% खींचे जिससे गाड़ी के पिछले पहियों में रुकावट पैदा होगी। ध्यान रहे आपको 100% यानी पूरा हैंडब्रेक नहीं लगाना है, इससे गाड़ी के पिछले पहिये जाम हो जाएंगे और यह जानलेवा है।

स्टेप 2: गाड़ी को दूसरे(2nd) गियर में डालें। ईससे इंजन के आर.पी.एम(RPM) बढ़ जाएंगे और इंजन रुकावट पैदा करेगा। इससे आपकी गाड़ी मात्रा 4–5 सेकंडों में 25–30 किमी/घंटे की रफ्तार पर आ जायेगी। इसे ‘इंजन ब्रेकिंग’ कहते हैं।

स्टेप 3: अब आखिर में गाड़ी पहले गियर(1st) में डाल दीजिए और हैंडब्रेक को पूरा 100% खींच लीजिये। इससे आपकी गाड़ी पूरी तरह रुक कर खड़ी हो जाएगी।

इस तरीके से आप तेज़ रफ़्तार गाड़ी को ब्रेक फ़ेल हो जाने की स्थिति में रोक सकते हैं।
में
nice information
Thank you